Breaking News

स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के स्कूल में मॉडल,एक्टर ने किया झंडा रोहण

स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के स्कूल में मॉडल,एक्टर ने किया झंडा रोहण

ज़रूरत मंद बच्चों को की किताबे वितरण

नई दिल्ली:-हर साल 15 अगस्त का दिन हम सभी भारतीयों के लिए गर्व, सम्मान और देशभक्ति की भावना से भरा होता है। यह दिन हमें स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों के त्याग और बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने देश को अंग्रेजी हुकूमत से आज़ादी दिलाने के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। इस दिन के ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए,सभी स्कूलों,कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है,


इसी बीच दिल्ली की एक संस्था नें उत्तर प्रदेश के गोरखपुर कुशीनगर की रहने वाली इंटरनेशनल सुपर मॉडल,एक्टर,और दीप्ति फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस की डायरेक्टर प्रीती शर्मा को प्राइमरी सरकारी स्कूल में गेस्ट के रूप में बुलाया


दिल्ली के प्राइमरी सरकारी स्कूल में मुख्य अतिथि के रूप में मुम्बई से दिल्ली पहुंची इंटरनेशनल सुपर मॉडल,एक्टर प्रीती शर्मा का स्कूल की प्रिंसिपल और सभी टीचर्स नें भव्य स्वागत किया इसी बीच इंटरनेशनल सुपर मॉडल नें स्कूल की प्रिंसिपल और संस्था के लोगों के साथ मिलकर झंडा रोहण किया और राष्ट्रगान गाया स्कूल में जमकर जय हिन्द,बन्दे मातृराम,जैसे नारों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई


वही मॉडल प्रीती शर्मा के सामने स्कूल के छोटे छोटे बच्चों नें देश भक्ति गीत गाये और झुमकार नाचते नजर आये कार्यक्रम को देख और बच्चों के प्यारे प्यारे डांस को देख मॉडल प्रीती शर्मा बड़ी प्रशन्न हुई मॉडल प्रीती शर्मा नें बच्चों को शिक्षा पर जागरूक करने के लिए यूकेजी,एल के जी,फस्ट क्लास के बच्चों को किताब वितरण की


मॉडल और एक्टर प्रीती शर्मा नें सबसे पहले संस्था और स्कूल की प्रिंसिपल का धन्यवाद किया और कहा की अंंग्रेजी हुकूमत ने भारत पर लगभग 200 वर्षों तक राज किया। भारतवासी अपने ही देश में गुलाम बनकर रहते थे,जिन्हें ब्रिटिश हुकुमत के नियम कानून का पालन करना पड़ता था। ऐसे में भारत के वीर सपूतों और देशभक्त लोगों ने अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने भारतवासियों को एकजुट किया, ताकि मिलकर अंग्रेजों को देश से निकाल सकें। 1857 की पहली क्रांति से लेकर 1947 तक लगातार भारत के कोने-कोने से ब्रिटिश शासन के खिलाफ आवाजें उठती रहीं। किसी ने जन आंदोलन किया तो किसी ने पार्लियामेंट पर बम गिराया। किसी ने अंग्रेजों के सामने झुकने से मना कर दिया तो किसी ने अपने राज्य को स्वतंत्र घोषित कर दिया।

कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इस संघर्ष में शहीद हो गए। अंतत: भारत और देशवासियों को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिल गई।
इतने संघर्षों से मिली इस आजादी को हम हर वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते है इस दिन वीर सपूतों के बलिदान को याद करके उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है।

मॉडल नें कहा की एक भारतीय होने के नाते हमें इस दिन पर गर्व होता है
स्वतंत्रता दिवस के इस खास पर्व को आप भी अपने साथी-संगियों के साथ मनाएं। ध्वजारोहण करें या न करें, राष्ट्रगान गाएं या न गाएं लेकिन देशभक्ति की भावना खुद में जागृत करें और दूसरों में भी देशप्रेम को बढ़ावा दें।

Related Articles

Back to top button